Table of Contents
Happy Diwali- Home Delivery
ये दिन जहां में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से वो मिला दे
हर चेहरा वो खिला दे
रूत लाये आज खुशियों की
ये दिन जहां में…
मेरे तुम्हारे सबके लिये हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिये हैप्पी दिवाली
हम सभी में हर किसी के दिल में है वही
हो ज़मीं या आसमां हो, वो है हर कहीं
रोशनी, रोशनी, रोशनी, ये भी उसी का नाम है
ये जहां, ये जहां, ये जहां, सारा उसी का काम है
उसने बनाई सबके लिये हैप्पी दिवाली…
Read full lyrics: https://www.highclap.com/mere-tumhare-sabke-liye-happy-diwali-lyrics-home-delivery/
Dipawali Manai Suhani
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे साई के हाथों में जादू का पानी
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे बाबा के हाथों में जादू का पानी, दीपावली
श्रद्धा के दीपक भक्ति की ज्योति
श्रद्धा के दीपक भक्ति की ज्योति
सत्य प्रेम की जलती निशानी
सत्य प्रेम की जलती निशानी
दीपावली मनाई सुहानी
दीपावली मनाई सुहानी
मेरे बाबा के हाथों में जादू का पानी
दीपावली मनाई सुहानी, दीपावली...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/deepawali-manayi-suhani-lyrics/
Aayi Hai Diwali Suno Ji Gharwali
मेरे सजना फटाका फूटने वाला है दे ताली
आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली
आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कंगने ने दिल धड़काया है
लगे सजना मेरा आ रा रा रा रा
लगे सजना मेरा आ रा रा रा रा
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
तेरा श्रृंगार लाया बहार आया रे
आया तुझपे हमको प्यार
मर्दों का क्या, बेदर्दों का क्या
क्या जानो तुम क्या होता है प्यार
क्यूं भला हम करे तुम पे ऐतबार
बोले होठों की लाली डोले कानों की बाली
तेरी चुनरी ने जलवा दिखाया रे
लगे सजना मेरा आ रा रा रा रा
लगे सजना मेरा आ रा रा रा रा
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/aayee-hai-diwali-suno-ji-gharwali-lyrics/
Jagmagati Diwali Ki Raat Aa Gayi
जगमगती, ओ जगमगती दीवाली की
रात आ गयी
जगमगती, ओ जगमगती दीवाली की
रात आ गयी
जैसे तारो की
हो जैसे तारो की घर में
बारात आ गयी
जगमगती, ओ जगमगती दीवाली की
रात आ गयी
जैसे फूलो के
जैसे फूलो के चेहरो पे
रंग आ गया
आ हा रंग आ गया
हा हा रंग आ गया
हो हो रंग आ गया
हो हो रंग आ गया
जैसे कलियो को
हो जैसे कलियो को हसने का
ढंग आ गया
हा हा ढंग आ गया
हा हा ढंग आ गया
हो हो ढंग आ गया
हो हो ढंग आ गया
जैसे दुल्हन नशीहत से शर्मा गयी
जैसे दुल्हन नशीहत से शर्मा गयी...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/jagmagati-diwali-ki-raat-aa-gayi-lyrics-stage/
Aayi Ab Ki Saal Diwali
आई अब की साल दिवाली
मुंह पर अपने खून मले
चारों तरफ है घोर अंधेरा
घर में कैसे दीप जले
आई अब की साल दिवाली
बालक तरसे फुलझड़ियों को, दीपों को दीवारें
माँ की गोदी सूनी सूनी, आँगन कैसे संवारे
राह में उनकी जाओ उजालों
बन में जिनकी शाम ढले
आई अब की साल दिवाली
जिनके दम से जगमग जगमग करती थी ये रातें
चोरी चोरी हो जाती थी मन से मन की बातें
छोड़ चले वो घर में अमावस
ज्योति लेकर साथ चले
आई अब की साल दिवाली...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/aayi-ab-ki-saal-diwali-lyrics-haqeeqat/
Diwali Phir Aa Gayi Sajni
दीवाली फिर आ गई सजनी
दीवाली फिर आ गई सजनी
हाँ हाँ मन का दीप जलालें
हाँ हाँ मन का दीप जलालें
दीवाली फिर आ गई सजनी
आमत के यूँ दीप जलाएं क्यूँ आकाश के तारे
आमत के यूँ दीप जलाएं क्यूँ आकाश के तारे
जगमग जगमग हो सब दुनिया
सो जाये अंधियारे
जगमग जगमग हो सब दुनिया
सो जाये अंधियारे
आँख मलते मलते सजनी
आँख मलते मलते सजनी
जाग उठे उजियारे दीवाली फिर आ गयी सजनी
दीवाली फिर आ गयी सजनी
हाँ हाँ मन का दीप जलाले
दीवाली फिर आ गयी सजनी...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/diwali-phir-aa-gayi-sajni-lyrics-khazanchi/
Mele Hai Chirago Ke Rangeen Diwali Hai
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है [x2]
इस रात कोई देखे
धरती के नज़ारों को
शरमाते हैं ये दीपक
आकाश के तारों को [x2]
इस रात का क्या कहना
इस रात का क्या कहना
ये रात निराली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है
मेले हैं चिराग़ों के
रंगीन दीवाली है
महका हुआ गुलशन है
हँसता हुआ माली है...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/mile-hai-chirago-ke-rangeen-diwali-hain-lyrics-nazrana/
Aaj Ki Rat Kare Door Andhera
हो हो हो, हो हो, हो हो हो हो
हो हो हो, हो हो, हो.....
आज की रात करे दूर अँधेरा
दीप जले ऐसे लगे जैसे सवेरा
प्यार की सौगाते हो
तारो की बाराते हो
दूरि की ना बातें हो
बस मुलकातें हो
सबको यही देती संदेशा
दीपावली गली गली बन के खुशी छाई रे
रोशनी की चादर ओढ़े दीपावली आई रे
दीपावली गली गली बन के खुशी छाई रे
रोशनी की चादर ओढ़े दीपावली आई रे
हाथो में लेकर पूजा की थाली
लक्ष्मी जी की आरती उतारे
माथे पे अपने तिलक लगाये
आज अपने भाग्य हम सवारे
हो हम से धन की देवी रूठे ना कभी
दोर सुख चैन की टूटे ना कभी
सबको यही देती संदेशा
एई दिवाली घरे घरे
मन खुशीते माते जे
चतुरदीके आलो घोरे
एइ दिवाली आसे रे
होए, एइ दीवाली चारेपासे
बरके खुशी चायी रे
रोज़नी दे रंग लेके ए दिवाली आई रे...
Read full lyrics: https://www.highclap.com/aaj-ki-rat-kare-door-andhera-lyrics/