- Teri Ungli Pakad Ke Chala (तेरी उंगली पकड़ के चला)- Laadla
- Meri Pyari Ammi (मेरी प्यारी अम्मी)- Secret Superstar
- Aisa Kyun Maa (ऐसा क्यूँ माँ)- Neerja
- Paas Bulati Hai Itna Rulati Hai (पास बुलाती है इतना रूलाती है )- Jaanwar
- Tu Kitni Achhi Hai (तू कितनी अच्छी है)- Raja Aur Runk
- Luka Chuppi (लुका छुपी)- Rang De Basanti
- Meri Maa (मेरी माँ)- Taare Zameen Par
- Maa Tujhe Salaam (माँ तुझे सलाम)
Ammi, Maa, Mamma, Amma...several names, but one feeling.
As Mother’s day is around the corner, we at HighClap curated this list of best ever Hindi songs about moms. From Meri Pyari Ammi to Meri Maa, we have every kind of song to cater to your choice.
Apart from songs, how else can you make this Mother’s Day special? Fret not, check our articles on best Mother’s Day quotes, quotes for moms in heaven and even Mother’s Day Poems that you can read to her.
Teri Ungli Pakad Ke Chala (तेरी उंगली पकड़ के चला) Lyrics- Laadla
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
तेरी उंगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ.. ओ मेरी माँ
तू मेरा लाडला
माँ.. ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
बनके तेरा साया
मैं तुझको थाम लूँ
उठके रब से पहले
मैं तेरा नाम लूँ
बनके तेरा साया
मैं तुझको थाम लूँ ... Read Full Song
Meri Pyari Ammi (मेरी प्यारी अम्मी) Lyrics- Secret Superstar
थोड़ी सी क्यूट है
थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी कूल है
थोड़ी सी पुरानी भी
जैसे गर्मी में ठंडा सा शरबत
खट्टा मीठा सा
जैसे सर्दी में चाहत का कोई
कम्बल मोटा सा
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है ... Read Full Song
Aisa Kyun Maa (ऐसा क्यूँ माँ) Lyrics- Neerja
उंगली पकड़ के फिर से सीखा दे
गोदी उठा ले ना माँ
आँचल से मेरा मूह पोंच्छ दे ना
मैला सा लागे जहाँ
आ आ ए ई ऊ ऊ री
आए आए..
ओ ऊ अन्न आहा
आँखें दिखाए मुझे जब ज़िंदगी
याद मुझे आती है तेरे गुस्से की
दाता भी तो तूने मुझे फूलों की तरह
क्यू नही माँ सारी दुनिया तेरी तरह ... Read Full Song
Paas Bulati Hai Itna Rulati Hai (पास बुलाती है इतना रूलाती है ) Lyrics- Jaanwar
माँ ओ माँ, माँ ओ माँ, माँ ओ माँ, माँ ओ माँ
पास बुलाती है कितना रूलाती है
पास बुलाती है कितना रूलाती है
याद तुम्हारी जब जब मुझको आती है, आती है
पास बुलाती है कितना रूलाती है
पास बुलाती है कितना रूलाती है
याद तुम्हारी जब जब मुझको आती है, आती है
जिनके सर पे ममता की दुआए है
किस्मत वेल वो है जिनकी माए है
जिनके सर पे ममता की दुआए है
किस्मत वेल वो है जिनकी माए है
जिस्म तो होता है पर जान नही होती
उनसे पूछो जिनकी माँ नही होती
लॉरी सुनती है चुपके सुलाती है
लॉरी सुनती है चुपके सुलाती है
याद तुम्हारी जब जब मुझको आती है, आती है ... Read Full Song
Tu Kitni Achhi Hai (तू कितनी अच्छी है) Lyrics- Raja Aur Runk
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है
प्यारी प्यारी है
ओ माँ ओ ओ ओ माँ
ओ माँ ओ ओ ओ माँ
तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है
प्यारी प्यारी है
ओ माँ ओ ओ ओ माँ
ओ माँ ओ ओ ओ माँ
के यह जो दुनिया है, यह वन है कांटो का
तू फुलवारी है ओ माँ ओ ओ ओ माँ
ओ माँ ओ ओ ओ माँ ... Read Full Song
Luka Chuppi (लुका छुपी) Lyrics- Rang De Basanti
लूका छुपी बहुत हुई
सामने आ जा ना..
कहाँ कहाँ ढूँढा तुझे
तक गई है अब तेरी माँ
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुँधला गई देख मेरी नज़र आ जा ना..
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुँधला गई देख मेरी नज़र आ जा ना..
क्या बताऊँ माँ कहाँ हूँ मैं..
यहाँ उड़ने को मेरे खुला आसमान है
तेरे क़िस्सों जैसा भोला
सलोना जहाँ है यहाँ सपनों वाला
मेरी पतंग हो बेफिकर उड रही है माँ
डोर कोई लूटे नही बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई मुझे तेरी फिकर
धुँधला गई देख मेरी नज़र आ जा ना... Read Full Song
Meri Maa (मेरी माँ) Lyrics- Taare Zameen Par
मैं कभी बतलता नहीं
पर अंधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूँ तो मैं दिखलता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब है पता, है ना माँ
तुझे सब है पता... मेरी माँ
भीड़ में यूँ ना छोड़ो मुझे
घर लौट के भी आ ना पाऊँ माँ
भेज ना इतना दूर मुझको तू
याद भी तुझको आ ना पाऊँ माँ
क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ
क्या इतना बुरा... मेरी माँ... Read Full Song
Maa Tujhe Salaam (माँ तुझे सलाम)
ओ ओ…
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं
मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
ओ माँ तुझे सलाम ... Read Full Song
So which is your favorite song from this list? We look forward to receive your feedback and views about this post. Stay safe, stay happy!
ATTENTION READERS: Now, you can create beautiful Mother's day images and postcards with our newly launched online quote maker. It is absolutely free, easy to use and needs no design skills.